22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर जमे गंदे पानी से गुजरे कांवरिया, दिखा आक्रोश

SASARAM NEWS.चेनारी-मल्हीपुर स्टेट हाइवे स्थित नगर पंचायत चेनारी अंतर्गत डॉक्टर विजय शर्मा के निजी क्लीनिक के आगे जलजमाव हो गया है. जिससे होकर गुरुवार को हजारों कांवरिया बक्सर के लिए जल लाने के लिए रवाना हुए. इस दौरान कांवरियों में आक्रोश देखा गया.

प्रतिनिधि, चेनारी

चेनारी-मल्हीपुर स्टेट हाइवे स्थित नगर पंचायत चेनारी अंतर्गत डॉक्टर विजय शर्मा के निजी क्लीनिक के आगे जलजमाव हो गया है. जिससे होकर गुरुवार को हजारों कांवरिया बक्सर के लिए जल लाने के लिए रवाना हुए. इस दौरान कांवरियों में आक्रोश देखा गया. कांवरियों ने स्थानीय नगर पंचायत के अधिकारी, जिला प्रशासन व नेताओं से कहा कि पता था कि आज हजारों की संख्या में कांवरियां बक्सर गंगाजल लाने के लिए रवाना होंगे. घर से पूजा पाठ कर निकले. लेकिन, मुख्य बाजार स्थित मुख्य रोड पर नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा या दुर्भाग्य की बात है. हालांकि कुछ कावरियों के ने स्थानीय विधायक से भी कहा कि इस समस्या का तत्काल निदान करवाये. उन्होंने तत्काल नगर पंचायत के अधिकारी से बात कर इस समस्या को निजात दिलाने की बात कही. हालांकि, नगर पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि सुबह में अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण जलजमाव की स्थिति बन गयी , मोटर पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel