राजपुर.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए आ रहे हाथी पांव मरीज को अस्पताल के तरफ से मेडिकल किट प्रदान किया जा रहा है. इस मेडिकल किट की सहायता से फाइलेरिया मरीज घर में डॉक्टर के निर्देशों को सुगमता से निर्वहन करते हुए आराम पा रहे हैं. अस्पताल बीसीएम विकास कुमार ने बताया कि इलाज के लिए अस्पताल आने वाले फाइलेरिया मरीजों को दवाई के साथ सरकार से प्राप्त एमएनडीपी किट प्रदान किये जा रहे हैं. उन्होने कहा कि इलाज के दौरान साफ-सफाई को दुरूस्त रखने के लिए किट में एक बडा बाल्टनुमा टब, जग एवं घर में उपयोग के लिए चप्पल दिया जा रहा है. क्षेत्र के फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों को अस्पताल में आने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की. मौके पर अस्पताल मैनेजर संदीप कुमार, एकाउंटेंट बिनोद द्विवेदी, नवीन गौतम, आशा कार्यकर्ता समेत अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है