आइआइटी पटना की टीम ने की सराहना, पूरे बिहार में बताया नंबर वन फोटो-26- निरीक्षण करने पहुंची आइआइटी पटना की टीम व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस आइआइटी पटना के सहयोग से शेरशाह सूरी इंटर स्कूल प्रांगण में संचालित भौतिकी व रसायन शास्त्र प्रयोगशाला (लैब) का निरीक्षण आइआइटी पटना की टीम ने शनिवार को किया. इस दौरान टीम ने प्रयोगशाला को उच्च मानक वाला बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रयोगशाला घोषित किया. टीम की ओर से भौतिकी विभाग के प्रमुख मनोरंजन व उनके सहयोगियों ने लैब का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इस प्रयोगशाला में मौजूद संसाधन, उपकरण एवं प्रयोग पद्धति किसी भी इंटरनेशनल स्कूल की तरह है. उन्होंने इस स्कूल को पूरे बिहार में प्रथम श्रेणी स्कूलों की श्रेणी में स्थान दिया. इस अवसर पर टीम ने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ सुरेंद्र कुमार पासवान व स्कूल के शिक्षकों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी. विशेषकर भौतिकी शिक्षक रविशंकर सिंह व रसायन शास्त्र शिक्षिका आरती कुमारी के प्रयासों की खूब सराहना की गयी. स्कूल के प्रधानाचार्य ने जानकारी दी कि इस उपलब्धि में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान रोहित रोशन, सर्व शिक्षा अभियान के प्रभात कुमार, हर्ष विजय वर्धन व अन्य पदाधिकारियों का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ. मौके पर स्कूल के रमेश सिंह, जगदीश राम, रिकेश सिंह, शाकिर अली, अरुण कुमार, अतुल सिंह, रेणु कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है