कृषि विभाग के जारी की प्रखंडवार खाद की उपलब्धता की सूची
जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण
जिले में धान की फसल में धीरे-धीरे किसान खाद डालने लगे है. गत दिनों अफवाह फैली थी कि जिले में खाद की किल्लत है. किसानों को खाद के लिए परेशानी हो रही है. इस अफवाह की सूचना से कृषि विभाग हरकत में आया. इसके बाद प्रेस बयान जारी करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने कहा कि खाद की किल्लत की अफवाहों से किसानों को दूर रहने की जरूरत है. उर्वरक की कोई किल्लत नहीं है. जिले में यूरिया 11945.209 टन, फॉस्फेटिक उर्वरक 7913.65 टन, एनपीकेएस 6591.1 टन, एमओपी 569.9 टन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए. ताकि सरकार की निर्धारित दर पर उर्वरक किसानों को सुगमतापूर्वक प्राप्त हो सके. यदि किसान को किसी भी प्रकार की सहायता या सूचना के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर 06184-226072 संपर्क कर सकते है.
प्रखंडों में खाद की उपलब्धता पर एक नजर(टन में)
प्रखंड यूरिया डीएपी एनपीके एमओपी.
अकोढ़ीगोला 377.145 180.7 172.95 21.2बिक्रमगंज 407.614 302.8 197.2 17.15चेनारी 446.940 420.4 210.675 21.3दावथ 551.475 209.275 163.65 19.35डिहरी 415.265 221.55 175.95 24.3दिनारा 803.475 646.5 407.7 40.95काराकाट 605.385 437.2 137.95 28.1करगहर 824.225 798.35 620 31.3कोचस 559.980 956.5 785.325 53.6नासरीगंज 357.425 270.4 250.35 40.65नौहट्टा 232.920 67 71.6 12नोखा 735.165 291.7 266.75 16.25राजपुर 610.785 187.075 206.7 6.65रोहतास 648.280 319.95 404.45 53.5संझौली 250.695 80.75 87.2 7.65सासाराम 791.690 547.55 522.3 51.75शिवसागर 957.185 605.6 475.25 18.35सूर्यपूरा 291.690 207.75 180.35 9.7तिलौथु 312.930 194.85 264.05 28.2डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है