करगहर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में नौ जुलाई को हुई थी मारपीट व गोलीबारी की घटना
प्रतिनिधि, करगहर
करगहर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव में गत नौ जुलाई को हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त बसडीहा गांव निवासी शिवकुमार सिंह का बेटा बिनोद सिंह है. जो गत नौ जुलाई को जमीन विवाद में बसडीहा में हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में मुख्य आरोपित है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद बुधवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि इस कांड में नामजद अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि नौ जुलाई 2025 को बसडीहा गांव में खेत में मेढ़ बनाने को लेकर सुरेंद्र सिंह और बिनोद सिंह के बीच मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई. इसी दौरान एक पक्ष की ओर से अचानक की गयी गोलीबारी में एक किशोर के पैर में गोली लग गयी थी. जिसका इलाज बनारस स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. घायल किशोर बसडीहा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा शिवम पटेल है. वहीं इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मारपीट और गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस की 112 नंबर की गाड़ी पर सेवा दे रहे एक पुलिस कर्मी पर शराब पीने का आरोप ग्रामीण लगा रहे हैं. हालाकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि वायरल वीडियो फेक मालूम पड़ रहा. वीडियो में करगहर थानाध्यक्ष पर शराब पीने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर 112 नंबर की गाडी गयी थी. उस समय 112 नंबर की गाडी पर मौजूद अधिकारी और कोई भी जवान शराब का सेवन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि फिर भी वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है