अहियापुर ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपित की स्कॉर्पियो कोचस से बरामद एनएच 319 स्थित बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो का पुलिस ने किया सत्यापन फोटो-30- स्थल पर स्कॉर्पियो की जांच करती राजपुर पुलिस. प्रतिनिधि, कोचस बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव में पिछले सप्ताह बालू-गिट्टी विवाद को लेकर हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपित की स्कॉर्पियो को स्थानीय पुलिस ने बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 319 से शनिवार की देर रात बरामद किया है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि देर रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बाबा हाइवे पेट्रोल पंप के समीप एनएच 319 किनारे वार्ड संख्या 11 में जाने वाली मुख्य गली के सामने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच स्कॉर्पियो की तहकीकात शुरू की. सत्यापन के दौरान उक्त स्कॉर्पियो राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपित मनोज यादव की निकली. पुलिस ने इसकी सूचना राजपुर थाना पुलिस को दी. रविवार को राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में पहुंची राजपुर पुलिस ने उक्त स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि यह स्कॉर्पियो पिछले दिनों घटित घटना में आरोपित के साथ घटनास्थल पर देखी गयी थी. उन्होंने बताया कि यह स्कॉर्पियो कब और कैसे यहां तक पहुंची है, इसे लेकर पुलिस उक्त स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है