22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जगन्नाथ मंदिर नवनिर्माण भूमिपूजन के लिए शुरू हुआ मानस पाठ महायज्ञ

Sasaram news. बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में जगन्नाथ जी का मंदिर नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन के निमित्त महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू हुआ.

नौ दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति पर दरबार निर्माण के लिए कराया जायेगा भूमिपूजन फोटो-01- प्रतिनिधि, राजपुर बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में जगन्नाथ जी का मंदिर नवनिर्माण के लिए भूमिपूजन के निमित्त महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू हुआ. मठाधीश्वर ने बताया कि साधु-संतों के ठहराव के लिए मठ परिसर का विकास कार्य चल रहा है. भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर तीन सौ वर्ष पुराना है, जो जर्जर हो गया है. जगन्नाथ जी का नया दरबार निर्माण कराया जाना है. इसके लिए भूमिपूजन नौ मई को कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जगन्नाथ जी दरबार निर्माण की सकुशलता व भगवत कृपा के लिए वेद मर्मज्ञ विद्वान ब्राह्मण शशिकांत त्रिपाठी, अंजनी स्वामी, ददन जी पांडेय, श्रीधर स्वामी, कमल नारायण जी व संत विलास शर्मा के सहयोग से नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस पाठ महायज्ञ शुरू किया गया है. इसकी पूर्णाहुति नौ मई को होगी. इसी दिन श्रीश्री 1008 श्री त्रिदंडी स्वामी के शिष्य तपोमूर्ति संत यतिराज श्री सुंदर स्वामी जी के नेतृत्व में भगवान जगन्नाथ जी दरबार निर्माण के लिए भूमिपूजन कराया जायेगा. महायज्ञ की पूर्णाहुति व भूमिपूजन के उपरांत इस अवसर पर एक विशाल लंगर आयोजित हुआ है. इसमें हजारों भक्त व साधु-संत भगवान का महाप्रसाद ग्रहण करेंगे. मौके पर महात्मा बुद्ध, बरना पंचायत के पूर्व मुखिया हरेराम रजवार, मदनमोहन तिवारी, अंजय ब्रह्मचारी, धनजी सिंह यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel