शिवसागर. शिवसागर थाना क्षेत्र के घोरघट गांव स्थित एनएच 19 पर बुधवार को ओवरटेक करने के दौरान एक मिनी ट्रक ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे मिनी ट्रक का चालक घायल हो गया. घटना के बाद डायल 112 पुलिस ने एनएचएआइ के एंबुलेंस कर्मियों के सहयोग से चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, मिनी ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अंतर्गत बरठिया गांव निवासी अमजद का बेटा यूपी के संडीला से मिनी ट्रक में आम लोड कर डेहरी जा रहा था. इस बीच, ओवरटेक करने के दौरान ट्रक से टकरा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को भेज चालक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज हुआ. ट्रक को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है