24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोधगया चलो अभियान के तहत निकाली गयी प्रभातफेरी

Sasaram news. गौतम बुद्ध सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी.

बुद्ध पूर्णिमा पर महाबोधि मंदिर की मुक्ति को लेकर लोगों में दिखा जोश फोटो-20- प्रभातफेरी निकालते गौतम बुद्ध सेवा समिति के सदस्य. सासाराम ऑफिस. गौतम बुद्ध सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार की सुबह प्रभातफेरी निकाली गयी. यह शोभायात्रा गांधी चौक से शुरू होकर धर्मशाला रोड, गोला बाजार होते हुए कुशवाहा सब्जी बाजार, छकोनवा तक गयी. इस दौरान समिति के सदस्यों और बुद्ध अनुयायियों ने आम लोगों से अपील की कि वे सोमवार यानी 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गया चलें. यह यात्रा बोधगया स्थित महाबोधि महाविहार को बीटीएमसी एक्ट 1949 से मुक्त कराने की मांग को लेकर आयोजित की जा रही है. गौतम बुद्ध सेवा समिति के अध्यक्ष गुप्ता प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह बौद्ध, महासचिव जयराम सिंह बौद्ध, कोषाध्यक्ष कृष्णा शाह सहित समिति के सदस्य इस आयोजन में शामिल हुए. प्रमुख सहभागियों में डॉ महेंद्र मानव, डॉ महेंद्र सिंह नास्तिक, प्रो चंद्रमा सिंह, नंदू सिंह, नारायण साधु, वकील राम, जगनारायण बौद्ध, कृपानंद सिंह, शशि रंजन सिंह, संतोष सिंह, राधेश्याम सिंह, संदीप सम्राट, अनिल सिंह, संजय गुप्ता, डॉ चंद्रा सिंह, राजेश सिंह मास्टर, लक्ष्मण, महाराज आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel