प्रतिनिधि, दिनारा
प्रखंड की महरोड़ पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलवैयां व दिनारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीपीएससी से चयनित व नवनियुक्त प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार पांडेय व दिनारा में नागेश्वर प्रसाद ने अपना योगदान दिया. जहां उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. वहीं पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार को अंगवस्त्र, माला, कलम व उपहार भेंट कर नये विद्यालय में योगदान करने के लिए विद्यालय से विदा किया गया. इस अवसर पर बलदेव हाई स्कूल के शिक्षक राजनाथ सिंह, शर्वेनंदू शरण, बीआरसी से रिसोर्स पर्सन रविशंकर कुमार, शिक्षक कृष्णा कुमार, मो रेयान आलम, मो इश्तियाक अंसारी, संजय पाल, मो निहाल, अरुण गांधी, शशि कुमार सुमन, हरिनारायण , रेखा कुमारी, नेहा कुमारी, सुमन पांडेय, मो सुहैल अहमद, महिपाल प्रसाद, सुखारी राम, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है