डेहरी ऑफिस. अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित अधिवक्ता भवन में शुक्रवार को विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक में उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अधिवक्ताओं ने आग्रह किया कि व्यवहार न्यायालय डेहरी के नवनिर्मित भवन का शीघ्र उद्घाटन करवाने का कृपा प्रदान करें. अधिवक्ताओं ने कहा कि भवन निर्माण में लगी कंपनी के संवेदक रमेश कुमार पांडेय द्वारा भवन का निर्माण कार्य पूरा कर संबंधित विभाग को पत्र दे दिया गया है, जिसकी एक प्रति एसडीएम डेहरी को भी संवेदक द्वारा दिया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में मुख्य न्यायाधीश पटना व निरीक्षी जज रोहतास न्याय मंडल को एक पत्र लिखकर उनसे भवन का उद्घाटन जल्द कराने का आग्रह किया जाये, ताकि नये भवन में कार्य शुरू होने से अतिरिक्त कोर्ट का विस्तार हो सके. बैठक में विधिक संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र कुमार, पूर्व कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद पाल, नोटरी सुधीर कुमार, कमलेश कुमार, विभूति सर्राफ व कमल सिन्हा, अधिवक्ता मुनमुन पांडेय, प्रवीण दुबे, श्वेता पांडेय, अंकिता कुमारी, मनीषा दुबे, ओमप्रकाश पांडेय, पवन कुमार, मनोज पांडेय, रंजीत दुबे, गोपाल राम, चंद्रिका राम, राम कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है