23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह आज

प्रखंड कार्यालय के सभागार में 23 जुलाई बुधवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा.

कोचस. प्रखंड कार्यालय के सभागार में 23 जुलाई बुधवार को नगर पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसकी जानकारी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य पार्षद शबनम परवीन, उपमुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी के अलावा 16 वार्ड पार्षद अपने पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे. इस दौरान नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के लिए वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी को नियुक्त किया गया है. नगरवासियों में जगी विकास की उम्मीदें : स्थानीय लोगों की मानें तो नगर निकाय चुनाव में मतदाताओं ने पहली बार वोटिंग के माध्यम से अपने पसंदीदा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद का चयन किया है. इससे एक तरफ जहां सशक्त समिति बिना किसी दबाव के विशेष निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र रहेगी. वहीं, दूसरे तरफ खरीद-फरोख्त पर भी लगाम लगेगी. लोगों ने कहा कि गत 15 महीने से नगर में स्थायी सरकार नहीं होने से विभिन्न वार्डों के दर्जनों विकास योजनाएं लंबित हैं. इससे शहर का विकास कार्य बेपटरी हो चुका था. लोगों का कहना है कि नगर में स्थायी सरकार आने से अब शहर के विकास में एक नयी गति मिलेगी. :::::::::::मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद व 16 वार्ड पार्षद लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel