26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

””आपका शहर आपकी बात”” में लोगों ने साफ-सफाई और नलजल का उठाया मुद्दा

रौशनी की व्यवस्था हो दुरुस्त व सड़क की हो मरम्मत

डेहरी. डेहरी के वार्ड सांख्य-21 न्यू डिलियां मुहल्ले में मंगलवार को नगर पर्षद डेहरी-डालमियानगर के तत्वावधान में आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुहल्लेवासियों ने अपनी-अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया. लोगों के बताये गये सुझाव और शिकायत को नगर पर्षद के कर्मियों ने नोट किया. ताकि, उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके. कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही मोहल्लेवासियों ने समस्या की झड़ी लगा दी. इस दौरान अधिकांश मामले सफाई, रौशनी, नलजल, क्षतिग्रस्त सड़कें, नाले की सफाई, नाले का टूटा स्लैब, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड की समस्या को लेकर था. मुहल्ले के अजय कुमार मेहता का कहना था कि नल-जल का चैंबर खुला है.

नल से पानी भी नहीं आता है. वहीं, सुरेश कुमार पानी निकासी व रौशनी की समस्या, सुभाष सिंह नाली निर्माण और सड़क मरम्मत, गुड़िया देवी राशन कार्ड, सुशीला देवी आवास योजना, सरस्वती देवी बुद्ध पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. इस दौरान अधिकारियों ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार, नगर प्रबंधक आफताब आलम, वार्ड पार्षद सरोज उपाध्याय, मिथिलेश कुमार, नसीम आलम, पवन कुमार आदि शामिल थे.

इनसेट

शहर की 13 वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने का लगा विशेष शिविर

फोटो-7ए- शहर के न्यू डिलियां में आयुष्मान कार्ड बनाते कर्मी व लगी लोगों की भीड़.

प्रतिनिधि, डेहरी

डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद के अंतर्गत वार्ड 14 से 26 में मंगलवार को आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसके पहले सोमवार को वार्ड संख्या 01 से 13 तक में कैंप का आयोजन किया गया था. मंगलवार को लगे कैंप में दिन भर लोगों की भीड़ कार्ड बनाने के लिए लगी रही. कार्ड बनाने के लिए हर वार्ड में कर्मियों की प्रतिनिक्ति की गयी थी. इस दौरान 70 वर्ष आयु के ऊपर के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. वहीं, जिनका नाम राशन कार्ड में है, वैसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया गया. नगर प्रबंधक आफताब आलम ने बताया कि तीन दिवसीय विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को लगभग 200 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बुधवार को वार्ड संख्या 27 से 39 में विशेष शिविर का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel