सासाराम सदर.
शहर के तकिया में तीन अगस्त को तैलिक साहू सभा के होने वाले महासम्मेलन को लेकर रविवार को धर्मशाला चौक के गांधी स्मारक से तैली रथ रवाना हुआ. जिसको संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता व जिला संयोजक सत्येंद्र साह, जिला महासचिव विजेता गुप्ता ने हरी झंडी दिखा रवाना किया. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि यह रथ पूरे जिले में भ्रमण कर लोगों को सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपील करेगा. मौके पर रजनीश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, कुशल गुप्ता, अजीत गुप्ता, गुपुत प्रसाद, शशीभुषण गुप्ता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है