शाहाबाद प्रक्षेत्र से हजारों की संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे
प्रतिनिधि, सासाराम सदर
शहर के तकिया स्थित स्वयंवर वाटिका में तीन अगस्त को होने वाले तैलिक साहू सभा सम्मेलन में शाहाबाद प्रक्षेत्र से हजारों की संख्या में समाज के लोग हिस्सा लेंगे. सम्मेलन के माध्यम से एकता दिखा राजनीतिक क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे. उक्त बातें शहर के तकिया स्थित एक निजी लॉज में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शुक्रवार को तैलिक सभा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि हमारे समाज की संख्या मजबूत है. इसके बाद भी समाज की जनसंख्या के अनुसार राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी न के बराबर है. इस स्थिति में जो भी दल हमारी जाति को राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा, उसे समाज समर्थन करेगा. उन्होंने कहा कि शाहाबाद से भी जिलों के विधानसभा सीट में एक-एक सीट तेली समाज को मिलना चाहिए. मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद साहू, हेमंत कुमार गुप्ता, सतेंद्र साह, रविभूषण आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है