22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार वर्गों में ताइक्वांडो का दमखम दिखायेंगे खिलाड़ी

Sasaram news. जिले में पांचवीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित खेल भवन के दूसरे तल पर बने ताइक्वांडो हॉल में किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

जिलास्तरीय प्रतियोगिता आज, 100 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग

विजेता खिलाड़ी लखीसराय में राज्यस्तरीय मुकाबले में लेंगे भाग

फोटो-3- ताइक्वांडो हॉल में मौजूद खिलाड़ी.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसजिले में पांचवीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को न्यू स्टेडियम फजलगंज स्थित खेल भवन के दूसरे तल पर बने ताइक्वांडो हॉल में किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 100 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक-बालिकाएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतेंगे, वे आगामी 20 से 22 मई 2025 तक लखीसराय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

निर्णायकों की टीम भी तैयार

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का संचालन निर्णायकों की देखरेख में किया जाएगा. निर्णायक के रूप में विकास कुमार, लोकेश कुमार (कैमूर जिला) तथा अरविंद कुमार, राहुल कुमार, कुमार उज्जवल, चंचल उपाध्याय, रितेश कुमार एवं अमित कुमार (जिला रोहतास) की नियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel