दिनारा. थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव में सोमवार को दो युवकों ने बाइक पर सवार होकर आपत्तिजनक नारेबाजी की और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इसक आरोप में पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, शिवजी सिंह उर्फ बबुआजी के गेहूं के खेत में कटनी के दौरान अनीश कुमार व रोहित कुमार दोनों निवासी बेलवैयां, बाइक से गांव में घूम-घूम कर उत्तेजक नारेबाजी कर रहे थे. इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गयी. दिनारा थाने की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दोनों युवकों को बेलवैयां मोड़ से गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170 तथा भीड़ नियंत्रण अधिनियम 2023 की धारा 126 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी अनील बसाक ने स्पष्ट रूप से कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की शांति भंग करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. समाज में वैमनस्य फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस व प्रशासन शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या उत्तेजनात्मक गतिविधियों से बचें और प्रशासन को सहयोग दें. वहीं, एसडीएम के आदेश पर दोनों आरोपितों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उन्हें बिक्रमगंज अनुमंडल न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है