आवश्यकता होने पर उस रास्ते जाने के लिए मौजूद पुलिस से लेनी होगी अनुमति
सासाराम कार्यालय/ इंद्रपुरी
गत दिनों तिलौथू की दो सगी बहनों ने इंद्रपुरी डैम में छलांग लगा आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद चंद दिनों के अंतराल में संझौली की एक लड़की ने डैम में छलांग लगा आत्महत्या कर ली. इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं होने पर बुधवार को इंद्रपुरी थाना की पुलिस ने इंद्रपुरी डैम के पास उत्तर जहां मंदिर और श्मशान घाट है कि ओर जाने वाले रास्ता को सील कर दिया. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इंद्रपुरी डैम के पास पिछले कुछ दिनों में कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से इंद्रपुरी डैम के पास उत्तर दिशा में जाने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया है. इस रास्ते में मंदिर और श्मशान घाट है, वहां जाने के वैकल्पिक रास्ते भी हैं. इसके बावजूद अगर आवश्यकता पड़ी, तो उस रास्ते से जाने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी लोगों का सहयोग करेंगे. उनकी अनुमति पर ही लोग रास्ते का उपयोग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है