प्राथमिक विद्यालय चौहान बरेहटा का मामला, मारपीट का वीडियो वायरल
स्थानीय मुखिया के बीच बचाव करने के बाद शांत हुए आक्रोशित परिजन
प्रतिनिधि, करगहर
करगहर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौहान बरेहटा में एक छात्रा के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले प्रधानाध्यापक के साथ पीड़िता के परिजनों की ओर से मारपीट का वीडियो भी से वायरल हो रहा है. हालाकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो का पुष्टी नहीं करता है.लेकिन, वायरल वीडियो में छात्रा की मां की बातों से स्पष्ट है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी साह ने छात्रा से पानी मांगने के बहाने छात्रा को कार्यालय में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. पीड़ित छात्रा के शोर मचाने के बाद प्रधानाध्यापक विद्यालय छोड़कर भागने की फिराक में था. लेकिन, विद्यालय के बगल में छात्रा का घर होने के चलते उसके माता-पिता विद्यालय पहुंच गये. जहां छात्रा ने अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी अपनी मां को दी. इसके बाद छात्रा के आक्रोशित माता-पिता लाठी डंडा लेकर आरोपित प्रधानाध्यापक के साथ भीड़ने का प्रयास करने लगे .लेकिन, स्थानीय मुखिया राजू सिंह के बीच बचाव के बाद आक्रोशित परिजन शांत होकर विद्यालय परिसर से बाहर चले गये. वहीं पीड़ित छात्रा के परिजनों ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर पूर्व में भी एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगा था. जिसे दबा दिया गया.साजिश के तहत फंसाने का प्रयास किया जा रहा: प्रधानाध्यापक
इस संबंध में प्रधानाध्यापक श्याम बिहारी साह ने कहा कि उनकी छवि को खराब करने के लिए एक सोची समझी साजिश के तहत उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है: बीइओइस संबंध में प्रभारी बीइओ मनोज कुमार राम ने बताया कि फिलहाल आरोपित प्रधानाध्यापक फरार है. वायरल वीडियो के आधार पर दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है.उनके प्राप्त निर्देशानुसार दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. थानाध्यक्ष ज्ञानदीप ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस संबंध में शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है