फोटो-26- प्रधानाध्यापिका को सम्मानित करती पूर्व जिला परिषद डेहरी नगर. शहर स्थित रमारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य प्रधानाध्यापिका शशिकला कुमारी द्वारा कराये जाने पर शनिवार को पूर्व जिला पार्षद सह भाजपा की जिला उपाध्यक्ष आरती गुप्ता ने अंगवस्त्र से उन्हें सम्मानित किया गया. बच्चों से पठन-पाठन को लेकर बात की. बच्चे विद्यालय की पढ़ाई से संतुष्ट दिखे. भाजप नेत्री ने छात्राओं से कहा कि इसी विद्यालय से पढ़ कर निकली हूं. मौके पर आरती गुप्ता एवं नौहट्टा के पूर्व जिला पर्षद सह जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पासवान, संजीव कुमार, निर्दोष पांडेय और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है