तिलौथू. मुहर्रम की 10 तारीख हजरत इमाम हुसैन की याद में पूरे प्रखंड में ताजिया व जुलूस निकाला गया. यहां सरैया के खलीफा आलमगीर कुरैशी के नेतृत्व में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. जो सरैया के सदर चौक से निकल कर बढ़ई मुहल्ला तक गया और फिर वापस अपने अपने चौक पर पहुंचा. वहीं, केरपा, चुरेसर, बाराडीह, महाराजगंज, भदोखरा व तिलौथू सहित पूरे प्रखंड में अमन व शांति के साथ जुलूसे हुसैनी निकाली गयी. तिलौथू का अखाड़ा खलीफा शहजाद खान और डॉ मुमताज की अगुवाई में निकला, जो मध्य विद्यालय उर्दू, कांजी हाउस फाटक के पास से निकलकर जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, तिलौथू हाइस्कूल होते हुए खलीफा शहजाद खान के घर होते तिलौथू बाजार के डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर अखाड़ा खेलकूद होता हुआ जगदेव चौक से चलकर स्टेट बैंक रोड, सहारा इंडिया ऑफिस होते हुए जामा मस्जिद तिलौथू और फिर सभी ताजिया अपने अपने चौक पर वापस चला गया. तिलौथू अखाड़िया यानी सदर ताजिया आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, रंगसाज मुहल्ला का ताजिया भी लोगों को आकर्षित कर रहा था. सबसे आकर्षक रहा इमाम हुसैन का वो तलवार बना नक्शा जो जुल्फेकार के नाम से जाना जाता था. इसको बाजार मुहल्ला यानी खलीफा जी के मुहल्ला के बच्चों ने ट्रैक्टर पर सजाकर फूल माला से सुसज्जित कर के लाया था. वहीं, बच्चों ने अखाड़ा में बाना, तलवार और नुमाइशी लाठी खेल कर सभी लोगों को आकर्षित किया. जुलूस में तिलौथू पूर्वी पंचायत के मुखिया सत्येंद्र द्विवेदी, थानाध्यक्ष विद्याभूषण, दिवाकर कुमार, प्रियंका कुमारी, बादशाह यादव, राजेंद्र पासवान इत्यादि लोग उपस्थित थे. जबकि, रिश्ते में निकाह कमेटी तिलौथू द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत, पानी बिस्कुट इत्यादि का इंतजाम किया गया था. इस्तेमाल निकाह कमेटी के अमानत हुसैन ने बताया कि कमेटी द्वारा यह व्यवस्था लोगों के लिए हमेशा की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है