फोटो-43-कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, करगहर लगातार 10वें वर्ष करगहर स्थित काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित शतचंडी महायज्ञ की कलश यात्रा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. बक्सर से गंगाजल लेकर पहुंचे सैकड़ों कांवरियों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. शतचंडी यज्ञ समिति के सदस्य गोपाल पांडेय ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय यज्ञ शुरू हो जायेगा. यज्ञ में देश के कोने कोने से प्रवचन कर्ता व संत महात्मा पहुंच रहे हैं. सुबह शाम प्रवचन और रात्रि में रामलीला का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मां काली की जय, हर हर महादेव की जयघोष के साथ कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंचा. जहां विद्वान पंडितों द्वारा कलश स्थापित कराने का कार्य किया गया. कलशयात्रा में भाग लेने वालों में सुनील पांडेय, गिरीश तिवारी, मिथिलेश पांडेय, सत्यम पांडेय, राजू सेठ, मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार, बजरंगी पांडेय, विजय पांडेय, रामप्रवेश पांडेय, अजय पांडेय, हिमांशु पांडेय, झारर्कंडेय पांडेय, मार्कंडेय पांडेय, मुन्ना पांडेय आदि श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है