21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बौद्धिक विकास के लिए होगी क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता, पंजीयन शुरू

Sasaram News.सरकारी व संबद्धता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता-2025 के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है, जो 5 जुलाई तक चलेगी.

जिला व राज्य स्तर पर प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कारसासाराम ऑफिससरकारी व संबद्धता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले वर्ग नौ से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता-2025 के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है, जो 5 जुलाई तक चलेगी. प्रतियोगिता दो स्तरों में आयोजित की जायेगी जिला स्तर और राज्य स्तर. प्रतियोगिता के तहत 6 से 9 जुलाई तक ऑनलाइन अभ्यास सत्र का आयोजन होगा, जिसमें छात्र-छात्राएं क्रॉसवर्ड की तैयारी कर सकेंगे. इसके बाद 10 से 25 जुलाई तक ऑनलाइन स्कोरिंग राउंड चलेगा, जिसमें प्रतिदिन एक क्रॉसवर्ड पजल हल करने का मौका मिलेगा. 25 व 26 जुलाई को स्कोरिंग राउंड का मूल्यांकन कर परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. 27 से 29 जुलाई तक जिला स्तर पर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी पुरस्कृत करेंगे. जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जो 30 जुलाई को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जायेगी.

क्रॉसवर्ड ऐसा खेल है, जो बच्चों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करता है

जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रॉसवर्ड एक ऐसा खेल है, जो छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और भाषायी ज्ञान को रोचक तरीके से विकसित करता है. इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता शुरू की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है और इसका लाभ अधिक से अधिक छात्रों को मिले, इसके लिए सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. डीइओ ने बताया कि प्रत्येक स्कूल में प्रतियोगिता के संचालन के लिए एक प्रभारी शिक्षक को नामित किया जा रहा है और जिला स्तर पर एक वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं टीम के रूप में हिस्सा लेंगे और जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञान का परीक्षण करेगी, बल्कि छात्रों को आपसी सहयोग, त्वरित सोच और सही भाषा प्रयोग की दिशा में भी प्रेरित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel