डेहरी नगर. नगर पर्षद (नप) के सफाईकर्मियों सहित चालक व सुपरवाइजर वेतन बढ़ाने की मांगो को लेकर सोमवार को सफाई का कार्य ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गये. वेतन नहीं बढ़ने से नाराज सफाईकर्मियों ने पहले नप परिसर में बैठक की, फिर अपनी मांगों को नप के अधिकारियों के समक्ष रखा. इस दौरान नप प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. हड़ताल पर गये नप के सफाई मजदूरों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया. सफाईकर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी. चौक-चौराहों से लेकर वार्ड की गलियों में कूड़े का अंबार लग गया. कूड़ा उठाव नहीं होने से उस रास्ते लोगों को आना-जाना दुश्वार हो गया है. अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मी अशोक राम, विक्की, दुर्गा, अकाश, जवाहर, अखिलेश, बाउल, हरेंद्र, अमर, अनिल, सुनीता देवी, रीता, मिनता, बचनी, रेखा, चांदनी ने कहा कि हमारे भी बच्चे हैं. हमलोगों को जो मजदूरी मिलती है, उसमें परिवार चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों को ठीक से पढ़ा नहीं पाते हैं. नप प्रशासन से वेतन बढ़ाने के नाम पर केवल आश्वासन मिलता है. जब तक वेतन नहीं बढ़ेगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. हालांकि, हड़ताल की जानकारी मिलते ही हड़ताली सफाईकर्मियों से कचरा अपशिष्ट प्रबंधक पदाधिकारी ने बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. सोचने वाली बात यह है कि जब सफाईकर्मियों ने हड़ताल पर जाने को लेकर प्रशासन को पूर्व में सूचना दी थी, तो नप प्रशासन कुंभकरणी नींद में क्यों सोया रहा.
हड़ताल को लेकर एसडीएम को सौंपा था ज्ञापन
वेतन बढ़ोतरी व कर्मचारी भविष्य निधि को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये नप के सफाईकर्मियों, चालक व सुपरवाइजरों ने हड़ताल पर जाने से पहले 12 मार्च को अपने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) को सौंपा था. इसकी एक प्रति नगर पर्षद प्रशासन को भी दी गयी थी. ज्ञापन में यह कहा गया है कि हम लोगों को मानदेय के हिसाब से बहुत कम वेतन दिया जाता है. इस संबंध में हम लोगों ने कई बार यहां के पदाधिकारी से बात की, लेकिन पदाधिकारी और सफाई संस्था के द्वारा बार-बार झूठा आश्वासन दिया गया कि आप लोगों का वेतन बढ़ा दिया जायेगा. बार-बार आश्वासन के बाद भी हम लोगों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं हुई. इस कारण हम लोग अपना घर-परिवार सही ढंग से नहीं चला पा रहे हैं. इससे तंग आकर हम सभी सफाईकर्मी, ड्राइवर, सुपरवाइजर 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती, तब तक हम सभी सफाई का कार्य नहीं करेंगे.सफाईकर्मियों का इंतजार करते रहे लोग
दो दिन होली की छुट्टी व अगले दिन रविवार होने से इकट्ठा हुए कचरे से परेशान लोग सोमवार को अपने दरवाजे पर कूड़ा लेकर डोर टू डोर कचरा लेने वाहन वाहन का इंतजार करते रहे. कूड़ा गाड़ी नहीं आने पर अपने दरवाजे के पास कूड़े की बाल्टी रख कर लोग चले गये.दो एनजीओ के जिम्मे है शहर का सफाई कार्य
नप के कर्मियों ने बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र में सफाई कार्य के लिए दो एनजीओ को जिम्मेदारी दी गयी है. एक एनजीओ वार्ड एक से 19 व दूसरा वार्ड 20 से वार्ड 39 तक की सफाई व्यवस्था को देखता है. इन सफाई में लगे एनजीओ द्वारा ही अपने सफाई कर्मियों का पेमेंट किया जाता है. सफाई कर्मियों का कहना है कि बार-बार उक्त दोनों एनजीओ द्वारा वेतन को बढ़ाने की बात तो कही जाती है, लेकिन वेतन बढ़ाया नहीं जाता, जिस कारण मजबूर होकर हमें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा.रमजान के महीने में लोगो को हो रही परेशानी
मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का पाक महीना चल रहा है. मुस्लिम मुहल्लों व मुख्य सड़क पर कूड़ा जमा रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि नप प्रशासन को चाहिए कि यथाशीघ्र समस्या का समाधान कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराये, ताकि रमजान के इस पवित्र माह में लोगों को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है