कोचस. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण धर्मावती नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने से गुरुवार को बाढ़ का पानी नगर पंचायत के वार्ड 16 स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में पहुंच गया. इससे स्कूल के कमरे डूब गये हैं. दरअसल, बुधवार की देर रात प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही धर्मावती नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बढ़ते जलस्तर की गिरफ्त में आने से नगर पंचायत के उत्तरी हिस्से में स्थित उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय में चारों ओर से पानी भर गया. इससे गुरुवार को स्कूल पहुंचे शिक्षकों को सड़क किनारे खड़े होकर अटेंडेंस बनाना पड़ा. इससे पूर्व गत बुधवार को बाढ़ की चपेट में आने से लकड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय चारों ओर से जलमग्न हो गया है, जहां पठन-पाठन पूरी तरह प्रभावित है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका कुमारी कंचन ने बताया कि बाढ़ के कारण स्कूल के चारों ओर 15 से 20 फुट पानी बह रहा है. इस विकराल स्थिति में स्कूल तक पहुंचना खतरे से खाली नहीं है. उन्होंने बताया कि स्कूल तक पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं होने से अगले कुछ दिनों तक पठन-पाठन बाधित होने की आशंका बनी हुई है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में स्कूल में 355 बच्चे नामांकित और कुल 9 शिक्षक पदस्थ हैं. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. स्कूल अन्यत्र शिफ्ट करने की लगायी गुहार : प्रधानाध्यापिका कुमारी कंचन ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. इससे आज हम लोग स्कूल तक नहीं पहुंच सके. इसके चलते शिक्षकों को सड़क किनारे खड़े होकर अटेंडेंस बनाना पड़ा है. इसके बाद शिक्षकों के साथ बीआरसी कार्यालय पहुंच कर बीइओ से स्कूल अन्यत्र शिफ्ट करने की गुहार लगायी गयी. इस संबंध में बीइओ अरविंद कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गयी, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है