नौंवा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर शुरू
प्रतिनिधि, कोचस.
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राजमुनी देवी चन्द्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में बुधवार से सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का आयोजन किया गया .इसका उद्घाटन कोचस पूर्वी जिला पार्षद निलम पटेल, पूर्व प्राचार्य प्रो जवाहर प्रसाद सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला पार्षद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जो छात्रों को न केवल शिक्षा प्रदान करता है. बल्कि,उन्हें एक जिम्मेदार और सक्रिय बनने में भी मदद करता है. वहीं, पूर्व प्राचार्य प्रो जवाहर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी, नेतृत्व, सहयोग और नागरिकता की भावना को बढ़ावा देना है. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रंभा कुमारी ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर सात दिवसीय आवासीय शिविर में 50 से अधिक स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. जो कार्यक्रम के दौरान क्रमशः स्वच्छता अभियान, नारी सशक्तीकरण, सड़क सुरक्षा व अग्निशामक, जल जीवन हरियाली, नियमित टीकाकरण से संबंधित जानकारी लोगों को देते हुए उन्हें जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि विशेष आवासीय शिविर का आयोजन उसरावं गांव स्थित हरिजन बस्ती में किया जायेगा. मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार पटेल, प्रो कुमार रुद्र प्रताप सिंह, भानू प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, सुमन लता, रामाशंकर सिंह, लक्ष्मीना कुमारी, ब्यूटी कुमारी, अनुप्रिया कुमारी, रितु कुमारी, जूही कुमारी, अंजलि कुमारी, खूशबु कुमारी, काजल कुमारी, सलोनी कुमारी, सुमन कुमारी सहित सैकड़ों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है