25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एबी रॉयल्स व एबी चैलेंजर्स की धमाकेदार जीत

Sasaram news. स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 14वें दिन क्रिकेट प्रेमियों को दो जबर्दस्त मुकाबले देखने को मिले, जहां पहला मैच पूरी तरह एकतरफा रहा, वहीं दूसरा मैच आखिरी गेंद तक सांसें थाम देने वाला साबित हुआ.

पहले मैच में रॉयल्स ने पाइरेट्स को 80 रनों से रौंदा

दूसरे मैच में चैलेंजर्स ने अंतिम गेंद पर इंडियंस को हरायास्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का 14वां दिन

फोटो-10- फील्ड में खड़े खिलाड़ी व अन्य.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसस्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के 14वें दिन क्रिकेट प्रेमियों को दो जबर्दस्त मुकाबले देखने को मिले, जहां पहला मैच पूरी तरह एकतरफा रहा, वहीं दूसरा मैच आखिरी गेंद तक सांसें थाम देने वाला साबित हुआ. पहले मैच में रॉयल्स ने पाइरेट्स को 80 रनों से रौंदा दिया. दिन का पहला मुकाबला एबी रॉयल्स व एबी पाइरेट्स के बीच खेला गया. टॉस एबी पाइरेट्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी एबी रॉयल्स की शुरुआत सधी हुई रही. ओपनर सचिन ने 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रनों की संयमित पारी खेली. वहीं, प्राण प्रसाद ने भी 15 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने भी योगदान दिया और पूरी टीम ने 19.2 ओवर में 159 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. एबी पाइरेट्स की ओर से गेंदबाज गुनगुन ने सबसे किफायती और घातक प्रदर्शन किया. उन्होंने 2.2 ओवरों में मात्र 6 रन देकर 3 विकेट चटकाये. आयुष और अंकित ने भी एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन रॉयल्स की बल्लेबाजी पर लगाम कसने में नाकाम रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाइरेट्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. सलामी बल्लेबाज रूपेश और सहवाग ने क्रमशः 14-14 रन बनाए, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम बिखर गई. कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका और पूरी टीम महज 16.1 ओवर में 79 रनों पर सिमट गई. एबी रॉयल्स के स्टार गेंदबाज विवेक ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया. उन्होंने 3 ओवरों में 1 मेडन के साथ सिर्फ 6 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके अलावा सूरज ने भी 2 विकेट लेकर पाइरेट्स की हार सुनिश्चित की. पहले मैच के मैन ऑफ द मैच विवेक रहे तो गेम चेंजर सचिन, बेस्ट फील्डर प्रभात, बेस्ट इकॉनमी बॉलर सूरज बने.

दूसरा मैच : चैलेंजर्स ने अंतिम गेंद पर इंडियंस को हराया

दिन का दूसरा मुकाबला एबी चैलेंजर्स व एबी इंडियंस के बीच खेला गया. इस बार टॉस एबी चैलेंजर्स ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी एबी इंडियंस की शुरुआत धमाकेदार रही. सलामी बल्लेबाज राहुल ने सिर्फ 23 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली. आदित्य ने भी 12 रन जोड़े. टीम ने 14 ओवरों में कुल 114 रन बनाए. गेंदबाजी में एबी चैलेंजर्स के सिद्धार्थ छाए रहे. उन्होंने 4 ओवरों में मात्र 17 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं अनुराग ने भी 3 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी एबी चैलेंजर्स की टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन माज ने धैर्यपूर्वक 44 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 25 रन बनाये. सिद्धार्थ ने 22 रन बनाकर लक्ष्य के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवर तक मैच रोमांचक बना रहा और आखिरी गेंद पर अनुराग राज ने चौका जड़कर अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी. एबी इंडियंस की ओर से रोहित और दिग्विजय ने 2-2 विकेट लिये, लेकिन टीम जीत से चूक गई. मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ बने तथा गेम चेंजर अनुराग रहे. बेस्ट फील्डर का खिताब माज के सिर सजा तो बेस्ट इकॉनमी बॉलर जय बने.

मैच संचालन में भी सराहनीय योगदान

मैच में अंपायरिंग की जिम्मेदारी विकास तिवारी व विजय कुमार ने निभायी. स्कोरिंग की कमान चंदन के हाथ में थी, वहीं उद्घोषणा का शानदार संचालन आशीष व अभिनव ने किया. दोनों मैचों में खिलाड़ियों का जोश, तकनीक व टीम भावना देखने लायक रही. टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, मुकाबले और भी रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक होते जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel