प्रतिभा खेल पहचान योजना के तहत चलाया जा रहा कार्यक्रम फोटो- मिडिल स्कूल में आयोजित खेलकूद में शामिल प्रतिभागी. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय व सीआरसी पर शुक्रवार को शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. इस दौरान प्रखंड के 50 मिडिल स्कूल व 16 सीआरसी पर छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसकी जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि निचले पायदान पर स्थित ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज के लिए सरकार यह योजना चला रही है. जिसमें एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल वॉलीबॉल समेत विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है. इसमें अंडर-14 व अंडर 16 के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जा रहा है. यहां से बेहतर करने वाले बच्चे राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे फिर देश स्तर के लिए उनका चयन होगा. बीइओ ने बताया कि पंजीकरण के साथ इसका शुभारंभ कर दिया गया है. जिसका 27 अप्रैल को समापन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है