गुजरात निवासी ने 21 मई को मुफ्फसिल थाने में दर्ज करायी थी शिकायत फोटो-15- जब्त बोलेरो पिकअप. प्रतिनिधि, डेहरी नगर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सुअरा मोड़ के समीप स्थित एक घर के सामने से विगत 21 मई को चोरी गयी बोलेरो पिकअप गाड़ी को मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने लावारिस हालत में पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र से बरामद किया. पिकअप गाड़ी (जेएच01सीडी8636) के चोरी होने की शिकायत जामनगर गुजरात के रहने वाले वारू निलेश ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि जामनगर के रहने वाले वारू निलेश ने दिये आवेदन में बताया था कि वह मारुति कंपनी में कार्यरत हैं, जो पाइप बिछाने का कार्य करती है. वह कंपनी के साइड इंचार्ज हैं. उन्होंने सुअरा मोड़ के पास नंदकुमार सिंह के मकान में अपने वर्क के लिए किराया पर लिया है. एक बोलेरो पिकअप जो रांची जिले के झारखंड के रहने वाले कामधारी राय से 18000 रुपये मासिक किराये पर लिया था. 20 मई को शाम करीब आठ बजे रूम के सामने बोलेरो पिकअप खड़ा कर रूम में सो गये. 21 मई की सुबह लगभग छह बजे वर्कर द्वारा मोबाइल से सूचना दी गयी कि बोलेरो पिकअप रूम के पास नहीं है. तब वहां पहुंचकर उन्होंने पूछताछ की. अगल-बगल से पता किया. परंतु कोई पता नहीं चल सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि सुअरा मोड़ के समीप से चोरी गयी बोलेरो पिकअप गाड़ी को पटना जिले के बेऊर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है. उसे मुफस्सिल थाने में सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है