24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंपस में पुराना भवन गिरने से मॉडल स्कूल का छात्र हुआ घायल

Sasaram news. रोहतास उद्योग समूह परिसर स्थित मॉडल स्कूल डालमियानगर में बच्चों के खेलने के दौरान पुराना जर्जर भवन गिरने से नौवीं कक्षा का छात्र हर्षित राज बुरी तरह घायल हो गया. घायल छात्र का इलाज पटना स्थित एम्स में चल रहा है

रोहतास उद्योग समूह परिसर में स्थित मॉडल स्कूल डालमियानगर

घायल छात्र हर्षित राज का पटना स्थित एम्स में चल रहा इलाज अभिभावक ने विद्यालय प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोपफोटो -8- मॉडल स्कूल परिसर में गिरा जर्जर भवन.

ए- घटना के बाद घायल छात्र हर्षित की उंगली की स्थिति.

प्रतिनिधि, डेहरी

रोहतास उद्योग समूह परिसर स्थित मॉडल स्कूल डालमियानगर में बच्चों के खेलने के दौरान पुराना जर्जर भवन गिरने से नौवीं कक्षा का छात्र हर्षित राज बुरी तरह घायल हो गया. घायल छात्र का इलाज पटना स्थित एम्स में चल रहा है, जहां उसकी हाथ की एक उंगली काटने की स्थिति बन आयी है. डालमियानगर एस ब्लॉक कॉलोनी में अपनी मां के साथ नाना मोतीलाल प्रसाद के घर रहकर पढ़ रहे हर्षित के पिता का निधन वर्ष 2022 में एक ट्रेन दुर्घटना में हो गयी थी. हर्षित की मां कंचन कुमारी डीएवी स्कूल पानी टंकी में शिक्षिका हैं. एनटीपीसी कर्नाटक में सीनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत हर्षित के मामा मनीष कुमार ने घटना को गंभीर बताते हुए स्कूल प्रबंधन पर सवालिया निशान उठाया है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जब तीसरी घंटी में गेम्स का क्लास चल रहा था और विद्यालय परिसर में जर्जर भवन में बॉल जाने के बाद उसे छात्रों को लाने के लिए गेम टीचर द्वारा क्यों भेजा गया या फिर स्वयं बच्चे जब बॉल लाने जा रहे थे, तो उन्हें जर्जर भवन में जाने से गेम टीचर द्वारा क्यों नहीं रोका गया? उन्होंने कहा कि पहले तो विद्यालय परिसर में जर्जर भवन होना ही नहीं चाहिए, क्योंकि उसमें हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं और किसी भी बच्चे के साथ इस तरह की कोई घटना हो सकती है.

घायल छात्र के मामा ने कहा कि यह विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही है. गेम्स शिक्षक के विरुद्ध विद्यालय प्रबंधन द्वारा सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे भांजे के साथ हादसा होने के बाद उसे अस्पताल भेजने की जगह मेरे क्वार्टर में भेज दिया गया, जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है. मेरी बहन अपने विद्यालय से घर आने के बाद उसे स्टेशन रोड स्थित डॉ अंशुमान के अस्पताल ले गयी, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. मेरी बहन सासाराम पहुंचकर वहां से ट्रेन से पटना स्थित एम्स पहुंची, जहां भांजे का इलाज चल रहा है. डॉक्टरों द्वारा उसके हाथ की एक उंगली को काटने की संभावना जतायी गयी है. इस संबंध में अपने बच्चे को लेकर पटना एम्स में इलाज करा रही हर्षित की मां कंचन कुमारी ने कहा कि हमें अपने बच्चे के घायल होने का काफी दुख है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस दुख की घड़ी में अपने साथ होने का विश्वास मुझे दिलाया, जिससे हमें काफी राहत मिली. प्रधानाध्यापक ने इलाज के लिए बाहर जाने के क्रम में सासाराम तक पहुंचाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था करायी. लेकिन, विद्यालय के ओमप्रकाश नामक एक शिक्षक द्वारा अमानवीय व्यवहार करते हुए उल्टी सीधी बातें कही गयीं, जो मेरे लिए काफी कष्टकर हैं.

गेम्स टीचर पर होगी कार्रवाई : प्रधानाध्यापक

इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शी उसी कक्षा के छात्र विवेक ने बताया कि जर्जर भवन में पहले एक बार वॉलीबॉल गयी थी, जिसे हम लोग निकाल कर ले आये थे. दोबारा जब बॉल वहां गयी, तो हर्षित के साथ अन्य तीन बच्चे उसे निकालने गये, जहां जर्जर भवन गिर गया. इसमें हर्षित घायल हो गया. इस संबंध में घटना को दुखद बताते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने कहा कि हर्षित जल्द स्वस्थ हों, विद्यालय परिवार इसकी कामना कर रहा है. उनकी मां को यह विश्वास दिलाया है कि हर्षित के इलाज में हर तरह की मदद विद्यालय परिवार द्वारा की जायेगी. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में स्थित उक्त भवन को, जहां घटना घटित हुई है, वर्ष 2021 में तत्कालीन प्रधानाध्यापक द्वारा तुड़वाया गया था, लेकिन किसी कारणवश उसे पूरी तरह तोड़कर बराबर नहीं किया जा सका था. इस बार गर्मी की छुट्टी में उसे बराबर करा दिया जायेगा. प्रधानाध्यापक ने कहा कि गेम्स टीचर संतोष कुमार पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel