डेहरी.
नगर शहर स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय शिवगंज में गुरुवार को मुख्यमंत्री सर्वाइकल कैंसर योजना के तहत नौ से 14 वर्ष के छात्राओं को एचपीवी टीका लगाया गया. यह कार्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आये स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने किया. लगभग 44 छात्रों को एचपीवी प्रतिरक्षण से आच्छादित किया गया. छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिया गया. एचपीवी प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुधीर कुमार व उनकी टीम में स्वास्थ्य प्रशिक्षक संतोष कुमार राय, बीसीएम सुधीर कुमार, एएनएम शशि बाला कुमारी, अनीता कुमारी, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक मनीष कुमार, बीएचएम गणेश प्रसाद शामिल थे. जिन्होने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मौके पर एचएमसी यूनिसेफ के अब्दुल खालिक की ओर से निरीक्षण किया. बताया कि सर्वाइकल कैंसर योजना से महिलाओं में होने वाली गर्भाशय कैंसर को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. एचपीवी टीका (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) से सुरक्षा प्रदान करता है. योजना अंतर्गत बिहार के एक करोड़ बालिकाओं को लाभ मिलेगा. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी राजीव रंजन व अभय कुमार ने भी सहयोग प्रदान किया. मुख्यमंत्री सर्वाइकल कैंसर योजना को सफल बनाने में विद्यालय के वरीय शिक्षिका चंचल द्विवेदी, सुजाता प्रसाद, मोनू गुप्ता व विभा रानी ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है