पीएमश्री मध्य विद्यालय शिवगंज में सात दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ पीएमश्री मध्य विद्यालय शिवगंज में अभिवादन का रोलप्ले करते बच्चे. प्रतिनिधि, इंद्रपुरी/डेहरी डेहरी प्रखंड के पीएमश्री मध्य विद्यालय, शिवगंज में सोमवार को सात दिवसीय भारतीय भाषा समर कैंप 2025 की शुरुआत हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) डॉ संजय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह अध्यक्ष मीना देवी और विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव रीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. बीइओ ने कहा कि इस समर कैंप से बच्चों में नयी ऊर्जा, रचनात्मकता, सांस्कृतिक जुड़ाव और राष्ट्र गौरव की भावना का विकास होगा. उन्होंने सभी विद्यालयों को नियमानुसार समर कैंप के आयोजन के निर्देश दिये. कार्यक्रम में बच्चों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर विभिन्न धर्मों के अभिवादन की प्रस्तुति दी. रंगोली, बैनर और सजावट के माध्यम से विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप दिया गया. प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसे अनेकता में एकता भारत की पहचान है, वैसे ही विभिन्न भाषाएं इसकी समृद्धि का प्रतीक हैं. हमें हर भाषा का सम्मान करना चाहिए. वहीं, मिडिल स्कूल भलुआड़ी में भी प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद की देखरेख में समर कैंप की शुरुआत हुई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. गौरतलब है कि समर कैंप का आयोजन स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्रालय के निर्देश पर पूरे सप्ताह चलेगा. इसमें कुल 28 घंटे के मॉड्यूल पर आधारित गतिविधियां करायी जायेंगी. पहले दिन बुनियादी अभिवादन, दूसरे दिन वर्चुअल शहर भ्रमण, तीसरे दिन कला, चौथे दिन स्थानीय व्यंजन, पांचवें दिन संस्कृति जुड़ाव, छठे दिन प्राकृतिक धरोहर और सातवें दिन प्रेरणा व समापन कार्यक्रम आयोजित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है