बिक्रमगंज. सोमवार की रात बिक्रमगंज नगर के हृदयस्थल सासाराम रोड में स्थित शिवम् मार्केट में एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने शिवम मार्केट में स्थित मनोज गहना दुकान को निशाना बनाया और तीन शटरों को तोड़ते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात चोरी कर ली. यह घटना का रात के अंधेरे में बेहद सुनियोजित ढंग से अंजाम दिया गया. इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गयी है. चोरों ने सबसे पहले शिवम् मार्केट के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे शटर को ना तोड़ा, शिवम् बर्तन दुकान के शटर को काट कर मार्केट के अंदर दाखिल हुए. इसके बाद शिवम् बर्तन दुकान के अंदर वाले शटर जो बिना ताला का था, उसे खोलते हुए सीधे मनोज गहना दुकान तक पहुंचे और वहां लगे शटर का ताला काटकर अंदर घुसे. दुकान मालिक मनोज साह ने बताया कि चोर उनके सबसे महत्वपूर्ण सेफ को तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गये. इस घटना के बाद बाजार के व्यापारियों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है. दुकानदारों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने और बाजार में चौकीदार की नियुक्ति की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि अगर इस प्रकार की घटना पुलिस गश्ती के बावजूद हो सकती है, तो आने वाले दिनों में कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा. वहीं, पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज का गहराई से अवलोकन कर रहे हैं. मार्केट के अन्य दुकानदारों से भी बातचीत कर रहे हैं. बर्तन दुकान का शटर तोड़ घुसे, पर वहां कुछ नहीं चुराया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना में एक खास बात यह रही कि चोरों ने शिवम् बर्तन दुकान का शटर तोड़ मनोज गहना दुकान में प्रवेश किये, पर बर्तन दुकान से एक भी सामान चोरी नहीं किया गया. दुकान के मालिक ध्रुव देव प्रसाद ने बताया कि उनका दो कमरों की दुकान है. वे सिर्फ सामने वाले शटर में ताला लगाते हैं, जबकि मार्केट की ओर वाला शटर बिना ताले का रहता है, जिसका फायदा उठाकर चोर अंदर घुसे. यह बात भी गौर करने वाली है कि चोरी के दौरान बर्तन दुकान के ताले का कोई टूटने का निशान नहीं मिला, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या चोरों को पहले से अंदर जाने का रास्ता मालूम था? कपड़ा दुकान के बाहर से लाया चौकी घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के बाद कई अहम बातें सामने आयी हैं. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि फुटेज में चोर बगल की एक कपड़ा दुकान के बाहर से चौकी उठाकर लाते दिख रहे हैं, जिसे वे बर्तन दुकान के बाहर रख कर उस पर बैठते हैं और आराम से ताला काटते हैं. इसके बाद वे मार्केट में दाखिल होकर मनोज गहना दुकान तक पहुंचते हैं. पुलिस के अनुसार, गहना दुकान का ताला घटनास्थल पर टूटा हुआ मिला, लेकिन बर्तन दुकान के ताले के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है. पुलिस जांच में जुटी, कई सवाल अनसुलझे इस पूरे मामले को लेकर मनोज साह के आवेदन पर पांच अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच में जुट गयी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है. हालांकि, इस पूरी घटना ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बीच कई सवाल खड़े कर दिये हैं. अगर चोर सीधे मुख्य गेट के शटर को तोड़ कर अंदर आ सकते थे, तो फिर एक और दुकान में घुसने की जरूरत क्यों पड़ी? जब बर्तन दुकान में ताला नहीं टूटा, तो वह कैसे खोला गया? और अगर बर्तन दुकान में घुसे, तो वहां से कोई सामान क्यों नहीं चुराया?
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है