नकदी समेत हजारों रुपये का सामान ले गये चोर
डालमियानगर के सब्जी मंडी एकता चौक की घटना
प्रतिनिधि, डालमियानगर
बुधवार की देर रात चोरों ने डालमियानगर के सब्जी मंडी एकता चौक के समीप दरवाजा व ताला तोड़कर चार दुकानों में चोरी करने का प्रयास किया. हालांकि चोर दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे हैं. वहीं दो दुकान का दरवाजा व ताला पूर्ण रूप से नहीं टूटने पर चोरी होने से बच गया. गुरुवार के सुबह दुकान संचालकों व आसपास के लोगों ने दुकान का दरवाजा व ताला टूटा पाया तो पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डालमियानगर थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची डालमियानगर पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के सहयोग चोरों का पता लगाने का प्रयास किया. हालांकि टीम को सफलता नहीं मिली. दुकानदार सुशील सिंह, पिंकू सिंह, धीरज गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, पप्पू कुमार ने कहा कि चोरी की घटना क्षेत्र में बढ़ी है. एकता चौक पर स्थित दुकानों को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है. इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस रात्रि गश्ती में लापरवाही बरत रही है.
दुकानदारों ने बतायी व्यथा
भुक्तभोगी स्टडी कॉर्नर दुकान के संचालक गोपाल सिंह ने बताया कि चोरों ने दुकान का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, जब असफल रहे तो दुकान के ऊपर लकड़ी की छत को उखाड़कर रास्ता बनाकर घुसे. हालांकि पाठ्य सामग्री होने से चोरी नहीं हुई. दराज में रखें तीन हजार के सिक्के व 8 हजार रुपये नकद चोरी ले गये. वहीं शंकर पान दुकान की 70 वर्षीय संचालिका कौशल्या चौरसिया ने बताया कि जीवन यापन के लिए एकमात्र साधन दुकान है. बिक्री का सारा पैसा दुकान में ही रखती थी. चोरों ने पीतल की दो कटोरी व 8 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर लिया. जबकि एकता चौक के समीप स्थित दीपक रेडीमेड के दुकानदार रामनाथ सिंह ने बताया कि दो दरवाजा होने से चोरों ने एक दरवाजा तो तोड़ दिया है. लेकिन, दूसरा तोड़ पाने में असफल रहे हैं, जिससे चोरी नहीं हो पायी है. अंसारी किराना दुकान के संचालक अनवर अंसारी ने बताया कि दरवाजा व ताला काफी मजबूत होने से चोर दरवाजे के एक भाग को ही तोड़ पाये. जिससे चोरी करने में असफल रहे हैं.मामला दर्ज कर जांच की जायेगी: थानाध्यक्ष
मामले पर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि दुकानदारों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है