21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी सहित कीमती सामान उड़ाया

Sasaram news. नगर पंचायत काराकाट में रविवार की दो घरों में अज्ञात चोरों ने 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी.

दुस्साहस. नगर पंचायत काराकाट में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना सेना से सेवानिवृत्त वीरेंद्र कुशवाहा की लाइसेंसी बंदूक व कारतूस को चोरों ने छुआ तक नहीं फोटो -22- घर में चोरी के बाद बिखरा सामान. -22 ए – चोरी की जांच में जुटी डॉग स्क्वाड की टीम. प्रतिनिधि, काराकाट नगर पंचायत काराकाट में रविवार की दो घरों में अज्ञात चोरों ने 25 लाख के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी. चोरी नगर पंचायत के वार्ड सात स्थित कंचनपुर व गोड़ारी नगर में चोरी का अंजाम दिया गया. कंचनपुर वार्ड नंबर सात निवासी वीरेंद्र कुशवाहा जो वर्तमान में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री के सदस्य हैं, उनके घर को निशाना बनाया. वीरेंद्र कुशवाहा के घर से करीब 20 लाख रुपये के आभूषण सहित कीमती वस्त्र की चोरी की गयी है. दूसरा गोड़ारी निवासी मिथिलेश साह पिता स्व. दीपा साह है, जिनके घर से पांच लाख के आभूषण, 10 हजार नकद रुपये की चोरी की गयी है. सेना से सेवानिवृत्त वीरेंद्र कुशवाहा इसी सप्ताह मध्य प्रदेश परिवार के साथ पर्यटन स्थलों के दर्शन करने गये हुए हैं. घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. झाड़ू-पोंछा के लिए सुबह में एक दायी आती है. प्रतिदिन की तरह झाडू पोंछा कर चली जाती थी. सोमवार की सुबह झाड़ू-पोंछा के लिए मुख्य दरवाजे पर पहुंची, तो मेन गेट का ताला टूटा था. इसकी सूचना आसपास के पड़ोसियों को दी, तो लोग जुटे. चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही बिक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार स्क्वाड की टीम के साथ पहुंच कर चोरी की जांच में जुटे. एफएसएल की टीम ने स्थानों से सैंपल उठाया. घर से कुछ दूरी पर पर्स, अटैची फेंका हुआ था, जिसे पुलिस उठाकर लायी पर्स व अटैची, गोदरेज, दो कमरे में रखा बक्सा, महाराज पलंग के नीचे रखे सभी सामान को तोड़कर चोरी की गयी है. फोन से जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि करीब 20 लाख से ज्यादा के आभूषण व कीमती वस्त्र की चोरी की गयी है. घटना की जांच में जुटे पुलिस ने एक तथ्य पाया कि वीरेंद्र कुशवाहा की लाइसेंसी दुनाली बंदूक व चार कारतूस को चोरों ने छूआ तक नहीं. जब फोन से वीरेंद्र कुशवाहा से चोरी की जानकारी ली गयी, तो बताया कि मध्य प्रदेश में हैं. वापस आ रहे हैं. चोरी गये सामान की कीमत की जानकारी फोन पर दी. बताया कि वापस आकर थाने में एफआइआर करूंगा. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार से जानकारी ली गयी, तो बताया गया कि चोरी की घटना की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel