नासरीगंज. लगातार हो रही बारिश के कारण सोन नदी में सोमवार को जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गयी. प्रखंड क्षेत्र में सोन नदी के किनारे रहने वाले लोग व सोन डीला पर रहने वाले लोगों को स्थानीय प्रशासन सहित जिला प्रशासन सावधान रहने की अपील की है और अलर्ट भी जारी किया है कि आप सभी सोन में बढ़ते जल स्तर की स्थिति को देखते हुए सोन डीला छोड़कर नजदीकी गांव में आएं. वहीं सोन के किनारे रहने वाले लोग सावधान रहें. रात में सोन के किनारे ना रहें, गांव में चले आएं. सोन नदी में या किनारे में सोशल मीडिया के लिए रील ना बनाएं. सोन नदी में पानी की स्थिति सामान्य होने तक सोन में जाने से परहेज करें. प्रखंड क्षेत्र में सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. यहां प्रखंड क्षेत्र के तटीय इलाकों से गुजरने वाली सोन नदी में सोमवार को अचानक जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गयी. इसके आसपास के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सोन तटीय क्षेत्रों के आसपास बसे गांवों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. पडुरी, सबदला, अमियावर, मंगराव, नासरीगंज, हरिहरगंज, कैथी, जमालपुर, महादेवा, कच्छवा समेत अन्य सोन नदी तटीय गांव के लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. सोन तटीय इलाकों के ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है. बाणसागर से पानी छोड़े जाने के बाद सोन नदी में पानी सोमवार को पहुंचा. इससे सुबह में सोन नदी के दोनों किनारे पानी से लबालब हो गये. वहीं, सोन नदी का पानी धीरे-धीरे खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है. सीओ अंचला कुमारी ने बताया कि लगातार सोन नदी का निरीक्षण कर सोन नदी का जलस्तर पर निगरानी रखा जा रहा हैं. लोगों से अपील हैं कि सोन नदी तट के किनारे न रहें. सोन नदी में बाढ़ आने को ले सभी तरह की तैयारियां पूरी हैं. सोन का जलस्तर अभी बाढ़ के खतरे से बहुत कम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है