पहले दिन 150 लोगों का बना आयुष्मान कार्ड फोटो -10- आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कतार में लगे लोग. प्रतिनिधि, नासरीगंज आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रखंड की सभी 12 पंचायतों व नगर पंचायत, सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सोमवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में किया गया. वहीं, इस कार्य में आशा व कार्यपालक सहायकों को भी लगाया गया है. बीडीओ ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सोमवार से तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवनों, पंचायत भवनों, जनवितरण प्रणाली दुकानों, अस्पतालों सहित अन्य जगहों पर 28 मई तक विशेष शिविर लगाया जायेगा. शिविर के पहले दिन लगभग 150 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इस अभियान का उद्देश्य ऐसे पात्र लाभुकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है, जिन्हें अब तक यह सुविधा नहीं मिल पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है