कोचस.
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को करगहर विधानसभा के प्रखंड स्तरीय बीएलओ का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान पहली पाली में 71 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया. यह जानकारी बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि प्रखंड के कुल 143 बीएलओ के प्रशिक्षण के लिए शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी से निर्देश प्राप्त हुआ था. इसके आलोक में मंगलवार को सुबह बजे से शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र संख्या 1-71 तक के बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीएलओ मध्य विद्यालय हटना-पटना के शिक्षक अनिल कुमार सिंह ने गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि शेष बचे मतदान केंद्र संख्या 72-143 तक बीएलओ को प्रशिक्षण अगले दिन बुधवार को दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है