दो जून से शुरू होगा टूर्नामेंट, 26 टीमें लेंगी हिस्सा फोटो-29- ट्रॉफी का अनावरण करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप के पिता स्वर्गीय रामजी सिंह की स्मृति में आयोजित होने वाले नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सत्र की ट्रॉफी का अनावरण रविवार को एबी क्रिकेट अकादमी परिसर में किया गया. इस बार टूर्नामेंट में कुल 26 टीमें हिस्सा लेंगी, जो पूरी तरह से अकादमी के खिलाड़ियों से सुसज्जित होंगी. यह टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होकर लगभग 20 दिनों तक चलेगा. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे. सभी प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नोखा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित व एसडीएम अरवल ऋषिकेश तिवारी रहे. दोनों अधिकारियों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और टूर्नामेंट ट्रॉफी का अनावरण किया. मौके पर एबी क्रिकेट अकादमी के संस्थापक वैभव चौबे, प्रबंधक पवन हरि शरण, मुख्य कोच सतीश कुमार, कोच बिट्टू पांडे सहित पत्रकार राहुल देव मौजूद रहे. इसके अलावा युवराज सिंह, विजय कुमार, उज्ज्वल कुमार, आलोक कुमार, विकास तिवारी, रानी तिवारी, पुनीत चौबे, अभिनव कुमार की भी उपस्थिति रही. उद्घोषक के रूप में संतोष ओझा उर्फ छोटन जी ने मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है