23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदे टेलर ने खाली टेलर में मारी टक्कर, एक घायल

Sasaram news. बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर बुधवार की सुबह बालू लदे टेलर व खाली टेलर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें खाली टेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया.

एनएच-120 पर डेंजर जोन बना जमुआ पंप का मोड़ फोटो – 6 – घटना के बाद जुटी भीड़. प्रतिनिधि, काराकाट बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच-120 पर बुधवार की सुबह बालू लदे टेलर व खाली टेलर में जबर्दस्त टक्कर हो गयी. इसमें खाली टेलर का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मौके से बालू लदा टेलर भागने में कामयाब हो गया. लेकिन, पुलिस ने उस ट्रक को पीछा करते हुए बिक्रमगंज में पकड़ा. टक्कर के बाद खाली टेलर का सहचालक घायल हो गया. थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि घायल सहचालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के ममउआ बुजुर्ग गांव निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पिता अनिरुद्ध प्रसाद के रूप में हुई है. घायल सहचालक का इलाज सीएचसी काराकाट में हुआ. थानाध्यक्ष ने जेसीबी से क्षतिग्रस्त टेलर को मुख्य मार्ग से हटाया गया, तब जाकर वाहनों का आवागमन हुआ. गौरतलब है कि बिक्रमगंज-नासरीगंज एनएच -120 पर गोड़ारी नगर के समीप जमुआ पंप के पास मोड़ डेंजर जोन बन चुका है. डेंजर जोन बनने का कारण एनएच-120 पर मोड़ पर बना ब्रेकर है. वहां अक्सर हादसा होता है. इस पर विभागीय कार्रवाई शून्य है. गौरतलब है कि एनएच-120 पर करूप से जमुआ के बीच विगत 12 मई को करूप में एक परिवार के चार लोगों की मौत, 13 मई को सिकरिया में एक युवक की मौत, जमुआ पंप के मोड़ पर 15 मई को एक की मौत, दो जख्मी, 23 मई को गोड़ारी बाजार में अनियंत्रित बालू लदे टेलर व गिट्टी लदे हाइवा में टक्कर, हाइवा का इंजन क्षतिग्रस्त, चालक की बची जान और 28 मई को बालू लदे टेलर व खाली टेलर में टक्कर सहित कई हादसे हो चुके हैं. लोगों का कहना है कि नो इंट्री खत्म होते एनएच-120 पर टेलर के अलावा छोटे वाहनों का चलना मुश्किल है. नो इंट्री लगने के बावजूद नो इंट्री तोड़कर बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. पुलिस प्रशासन देखकर भी मूकदर्शक बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel