23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर फोर की परीक्षा कल से

Sasaram news. प्रखंड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में विगत शनिवार को स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.

शांतिपूर्ण संपन्न हुई स्नातक पार्ट टू की परीक्षा फोटो -6- स्नातक सेमेस्टर टू के परीक्षा में सम्मिलित छात्राएं. राजपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय में विगत शनिवार को स्नातक सेमेस्टर टू की परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. प्रधानाचार्य डॉ सुनीता कुमारी ने बताया कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा में रामकिशोर सिंह काॅलेज डालमियानगर, लालू प्रसाद यादव महाविद्यालय अकोढ़ीगोला के छात्रों का परीक्षा केंद्र चौधरी चरण विद्यालय में बनाया गया था. इसमें स्नातक सेमेस्टर टू के सैद्धांतिक विषयों के लिए सत्र 2024-28 के 1500 छात्रों की परीक्षा ली गयी. परीक्षा पूर्णतया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई. सभी छात्र-छात्राओं को काॅलेज की जांच टीम ने सघन जांच पड़ताल करने के उपरांत ही कक्षाओं में प्रवेश कराया. उन्होंने बताया कि 13 से 19 मई तक यूजी सेमेस्टर फोर के छात्रों की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के लिए केंद्र नियंत्रक डॉ राकेश कुमार दुबे, सुमेश्वर सिंह, कामाख्या सिंह, श्रीभगवान सिंह, नीलम पांडेय, सुरेंद्र सिंह, सह परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार व अन्य शिक्षकों की टीम द्वारा सहयोग करते हुए कड़ी मेहनत कर परीक्षा को संचालित कराया जा रहा. छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ की सुविधाओं के लिए कॉलेज कैंपस में शुद्ध पेयजल, फर्स्ट एड एवं उत्तम क्वालिटी के शौचालय की सुविधा उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel