फोटो-14- मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस मतदाता जागरूकता साइकिल रैली के संपन्न होने पर मंगलवार को ही फजलगंज स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आसन्न बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप के तहत त्रिदिवसीय विशेष मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गयी. अभियान का शुभारंभ अनुमंडल पदाधिकारी सदर आशुतोष रंजन, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप जला कर किया. वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर शुरू हुआ यह तीन दिवसीय अभियान आगामी पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस तक चलेगा. इस दौरान नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, खेल व मतदाता जागरूकता जैसे विषयों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है