22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य जलभरी यात्रा

Sasaram news. प्रखंड क्षेत्र की पडुरी पंचायत स्थित घरी गांव में यज्ञ समिति घरी के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप से भव्य जलभरी यात्रा निकाली गयी.

जय श्रीराम, जय श्रीराम, मां काली की जय से माहौल हुआ भक्तिमय फोटो -1- जलभरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु. प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र की पडुरी पंचायत स्थित घरी गांव में यज्ञ समिति घरी के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर यज्ञ मंडप से भव्य जलभरी यात्रा निकाली गयी. जलभरी यात्रा श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सेवक तपोमूर्ति संत सुंदरराज यति (यतिराज) स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में निकाली गयी. जलभरी यात्रा में हजारों महिला, पुरुष एवं छोटे-छोटे बच्चे माथे पर कलश व हाथों में भगवा झंडा लेकर यज्ञ मंडल से गाजे-बाजे, हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा व सैकड़ों वाहनों के साथ जय श्रीराम, जय श्रीराम, मां काली की जय, बजरंग बली की जय जयकारे लगाते हुए पडुरी सोन नदी तट पर पहुंच कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भरकर पुनः जयकारे लगाते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे. यहां वेदाचार्य द्वारा मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, अग्नि प्रकट कराया गया. श्रद्धालु जिन-जिन रास्तों एवं गांव से निकले, पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. आसपास के ग्रामीण जल यात्रा का भागीदार को उत्सुक दिखे. जलयात्रा में अयोध्या, हरिद्वार, मधुरा, वृंदावन, बक्सर आदि से साधु-संतों ने भी हिस्सा लिया. यह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ 30 अप्रैल को प्राणप्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा. यज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ पिंटू कुमार ने बताया कि मां काली प्राणप्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है, जो 30 अप्रैल को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ संपन्न होगा. संत सुंदर राज यति (यतिराज) स्वामी जी महाराज ने कहा कि यज्ञ योग की विधि है, जो परमात्मा द्वारा ही हृदय में सम्पन्न होती है. जीव के अपने सत्य परिचय जो परमात्मा का अभिन्न ज्ञान और अनुभव है,यज्ञ की पूर्णता है. यह शुद्ध होने की क्रिया है.इसका संबंध अग्नि से प्रतीक रूप में किया जाता है. जहां- जहां यज्ञ होता हैं वहाँ-वहाँ का वातावरण पवित्र एवम शुद्ध हो जाता है. यज्ञ से पूरा समाज पवित्र एवम शुद्ध हो जाता है. जिस जगह पर यज्ञ होता है, वह जगह पवित्र हो जाती है. इस यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह,भावी विधायक प्रत्याशी डेहरी कक्कू खान,गायक व अभिनेता मोहन राठौर,प्रमुख योगेश कुमार,पंचायत के मुखिया रीता देवी,कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, राहुल यादव, कुमार प्रवीण, दीपक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि गोरख मुखिया, बीडीसी धर्मेंद्र यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel