सड़क पर जलजमाव से राहगीरों को भारी परेशानी
फोटो-3- आइबी गेट के समीप सड़क पर पसरा पानी़प्रतिनिधि, कोचस
नगर पंचायत के अंतर्गत जलापूर्ति व्यवस्था की लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ रही है. सासाराम रोड के सर्विस लेन में पिछले एक सप्ताह से पीएचइडी की जलापूर्ति की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है, जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है. इससे सड़क पर गंदा पानी फैल गया है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, ऊपरी पुल निर्माण के दौरान जलापूर्ति पाइपलाइन को गहराई तक नहीं बिछाया गया. तय मानक के अनुसार जहां 5-6 फीट गहराई तक खुदाई होनी थी, वहां महज 6 इंच गड्ढा कर पाइप डाल दिया गया. भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पाइप टूट गया है और पानी लगातार बह रहा है.स्थानीय लोगों में नाराजगी
खेदन प्रसाद सिंह, मदन कुशवाहा, जगमोहन सिंह, रविकांत सिंह, रंजीत कुमार, चंदन कुमार आदि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि पाइप बिछाने में शुरू से ही अनियमितता बरती गयी थी. उस समय नगर प्रशासन ने गुणवत्तापूर्ण कार्य का आश्वासन दिया था, लेकिन वह केवल कागजों तक सीमित रह गया. इस संबंध में नगर स्वच्छता पदाधिकारी प्रीति आर्या ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पाइप मरम्मत के लिए संबंधित कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है. गौरतलब है कि एक ओर जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर प्रशासन की लापरवाही से हजारों लीटर पानी यूं ही बर्बाद हो रहा है. समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो इससे जलसंकट और जन आक्रोश दोनों गहराते जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है