23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

58 लाख से बना चेक डैम का वाटर वेस्ट वेयर टूटा

SASARAM NEWS.रोहतास वन क्षेत्र अंतर्गत रोहतास प्रखंड के हसुलिया ढोहर में वन विभाग की तरफ से छह माह पहले 58 लाख रुपये के लागत से चैक डैम बना था, जिसका वाटर वेस्ट वेयर टूट जाने का मामला सामने आया है.

रोहतास प्रखंड के हसुलिया ढोहर में वन विभाग ने छह माह पूर्व ही कराया था निर्माण

वन विभाग ने जलस्तर में वृद्धि व जीव जंतु के पानी पीने के मकसद से बनाया था चैक डैम

पानी कम होते ही कर दी जायेगी मरम्मत : रेंजर

प्रतिनिधि, अकबरपुर

रोहतास वन क्षेत्र अंतर्गत रोहतास प्रखंड के हसुलिया ढोहर में वन विभाग की तरफ से छह माह पहले 58 लाख रुपये के लागत से चैक डैम बना था, जिसका वाटर वेस्ट वेयर टूट जाने का मामला सामने आया है. यह चैक डैम जलस्तर में वृद्धि, जीव-जंतु को पानी पीने व पेड़ पौधे में हरियाली रहने के मकसद से बनाया गया था.पर, पिछले एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश और पहाड़ से आने वाला धारा प्रवाहित पानी से चैक डैम का ओवरफ्लो वाटर वेस्ट वेयर ध्वस्त हो गया. जिससे निर्माण कार्य में हुए अनियमिता की पोल खुल गयी. चैक डैम का वाटर वेस्ट वेयर जैसे ही टूटा लोग वीडियो बनाकर वायरल करने लगे. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

पानी कम होते ही मरम्मत कर दी जायेगी : रेंजर

इस संदर्भ में रोहतास रेंजर शशी भूषण चौहान ने पूछे जानें पर बताया कि मेरे आने से पूर्व इस चैक डैम का कार्य किया गया था. यह सत्य है कि चैक डैम का वाटर वेस्ट वेयर जो बना था, वह टूट गया है, जिसकी पानी कम होते ही मरम्मत कर दी जायेगी. रेंजर ने कहा कि वह इसलिए बनाया जाता है कि अगर पानी ज्यादा ओवरफ्लो हो तो उस वाटर वेस्ट वेयर के रास्ते से पानी निकल जाये. मगर, पानी की धारा तेज होने की वजह से वह टूटा गया और पानी निकलने लगा. वैसे चैक डैम का जो दीवार बोल्डर पिचिंग के साथ बनी है, उसे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और जो नुकसान हुआ है उसे जल्द बना दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel