26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचस की 98 प्रतिशत दीदियां बैंक ऋण चुकाने में कामयाब रहीं

Sasaram news. प्रखंड की 98 प्रतिशत जीविका दीदियों ने विभिन्न बैंकों से लिये गये ऋण को सीमित समय में वापस की है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि और अन्य ऋणधारकों के लिए एक विशेष उदाहरण है.

महिला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने बताया बड़ी उपलब्धि फोटो-24- जीविका दीदियों को संबोधित करते ग्रामीण विकास मंत्री व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड की 98 प्रतिशत जीविका दीदियों ने विभिन्न बैंकों से लिये गये ऋण को सीमित समय में वापस की है. यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि और अन्य ऋणधारकों के लिए एक विशेष उदाहरण है. ये बातें सोमवार को रेड़ियां पंचायत के भड़सरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि जिले में पिछले डेढ़ महीने से ज्यादा दिनों से संचालित 1637 सत्र का संवाद पूरा हो चुका है. उन्होंने जीविका दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीविका निधि,दीदियों के लिए और दीदियों द्वारा संचालित बैंक है.इसमें दीदियों को अब कतारबद्ध खड़े होने की जरूरत नहीं है. जीविका दीदियों के जीवन पर पड़े प्रभाव का भी उन्होंने जिक्र किया. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों के कहने पर ही वर्ष 2016 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून लागू किया था. इसका नतीजा है कि पूरे बिहार में अब दूध की बिक्री में काफी तेजी से इजाफा हुआ है. इसके साथ ही घरेलू हिंसा व आत्महत्या जैसे संगीन मामलों में काफी गिरावट भी देखा गया है. इस दौरान मंत्री ने महिला संवाद की समीक्षा और जीविका व गैर जीविका दीदियों के साथ संवाद स्थापित किया. मौके पर डीडीओ प्रमोद कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए दीपचंद्र जोशी, मनीष कुमार, बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता, पीओ प्रमोद कुमार सहित जीविका से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel