23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिवाइडर और सरकारी दीवारों पर शुरू हुआ थ्रीडी पेंटिंग का कार्य

Sasaram news. नगर निगम के बजट में निगम के क्षेत्र सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था, जिसे अब धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. इसकी शुरुआत शहर में थ्रीडी पेंटिंग से शुरू हो गयी है.

बोर्ड ने बहुत पहले ही पूरे निगम क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग कराने का लिया था निर्णयशहरवासी सौंदर्यीकरण में नहीं कर रहे सहयोग, पेंटिंग शुरू होने से पहले ही डिवाडर पर थूक रहे गुटखा और पानफोटो-27- फिलहाल ऐसा दिखता है निगम कार्यालय का भवन.

ए- थ्रीडी पेंटिंग होने के बाद ऐसा दिखेगा डिवाइडर व निगम कार्यालय भवन.

प्रतिनिधि, सासाराम नगरनगर निगम के बजट में निगम के क्षेत्र सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया था, जिसे अब धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी. इसकी शुरुआत शहर में थ्रीडी पेंटिंग से शुरू हो गयी है. सबसे पहले नगर निगम कार्यालय के भवन और सामने डिवाइडर पर पेंटिंग होगी. इसके बाद शहर के अन्य सरकारी भवनों पर यह पेंटिंग उकेरी जायेगी. निगम कार्यालय के ठीक सामने डिवाइडर पर पेंटिंग के लिए उजला कलर कर दिया गया है. अमूमन एक सप्ताह के अंदर डिवाइडर और कार्यालय भवन पर पेंटिंग कर दी जायेगी. इस तरह की पेंटिंग निगम क्षेत्र में पहली बार होगी. अब तक सरकारी भवनों पर किसी भी प्रकार की पेंटिंग नहीं की गयी है. हालांकि कई शहरों में इस प्रकार की पेंटिंग हो चुकी हैं. खासकर के मिथिला पेंटिंग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने पटना सहित कई शहरों में सरकारी भवनों पर कलाकृति उकेरी गयी थी.

सौंदर्यीकरण में होगा इजाफा

इस प्रकार की पेंटिंग से शहर के सौंदर्यीकरण में इजाफा होगा. पेंटिंग के अलावा शहर के कई चौक-चौराहों पर फाउंटेन लगाने का भी निर्णय लिया गया है, जिसको जल्द ही अमलीजामा पहनाया जा सकता है, जिसमें पोस्टऑफिस चौराहा के अलावा धर्मशाला चौक भी शामिल है. इन स्थलों पर महापुरुषों की मूर्तियां भी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. हालांकि इसको लेकर शहर के लोगों को भी सहयोग करना होगा. फिलहाल जिस डिवाइडर पर पेंटिंग का कार्य शुरू हुआ है. उसपर कई लोग गुटखा और पान खाकर थूक दिये हैं, जिससे इस शहर में रहनेवाले और आनेवाले लोगों की स्वच्छता के प्रति गंभीरता नहीं दिख रही है. अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों को आगे आना होगा. नहीं, तो निगम लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी शहर को स्वच्छ और सुंदर नहीं बना पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel