वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विगत 15 फरवरी को दिया था आश्वासन
मंत्री ने 15 दिन, तो ठेकेदार ने कहा था कि एक सप्ताह में शुरू होगा काम15 करोड़ की लागत से भलुनीधाम में पार्क, पवेलियन आदि का होना है निर्माण.
फोटो -1 – भलुनीधाम परिसर में यहां होना है पार्क आदि का निर्माण. प्रतिनिधि, दिनारा प्रखंड क्षेत्र के भलुनीधाम में विगत 15 फरवरी को रोहतास के दौरे पर आये राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने प्रेसवार्ता में भलुनीधाम के कायाकल्प को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा था कि सरकार इस पौराणिक व ऐतिहासिक धाम का कायाकल्प करने को तैयार है. उन्होंने कहा था कि इसके लिए 15 करोड़ का डीपीआर तैयार है और वर्क परमिट भी मंजूर कर लिया गया है. मौके पर मंत्री ने निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को फोन कर सख्त निर्देश दिया कि 15 दिनों के भीतर हर हाल में कार्य की शुरुआत हो जानी चाहिए. ठेकेदार ने हामी भरते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि आपलोग निश्चिंत हो जाइए. अब काम लग जायेगा. 15 दिनों की जगह दो माह से ज्यादा समय बीत गया, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ.इन कार्यों को करना है पूरा
15 करोड़ की लागत से एक बड़े पवेलियन के निर्माण के साथ-साथ एक मीटिंग हॉल, पाथवे, बच्चों के लिए झूला, लाइट, शौचालय,1 00 एकड़ जमीन में पार्क का निर्माण होना है. दो जोन में कार्य को पूरा करने की बात कही गयी थी. मंत्री जी ने 15 माह तक काम चलने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि भलुनीधाम में जिले का सबसे बेहतर पार्क बनाने के लिए 33 एकड़ जमीन एक्वायर की जायेगी, ताकि सभी कार्य पूरे हो सके. उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिया कि कार्य के प्रारंभ के समय यहां के स्थानीय पुजारी व पत्रकारों के साथ एक बैठक करेंगे. उन्होंने विभाग के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा से फोन पर सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर ही ये सभी बातें कही थीं.
क्या कहते हैं विधायक
भाजपा के लोग सिर्फ बोलते हैं. 15 साल से इन्हीं लोगों की सरकार है, लेकिन 15 काम भी ये लोग नहीं किये. उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये लोग एक हाइमास्ट लाइट भी लगायेंगे, तो जेसीबी से फूलों की बरसात करेंगे और अखबार से लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रचार करेंगे. दिनारा में बिहार सरकार के दो-दो मंत्री थे, उस स्थिति में भी दिनारा बाजार नरक से कम नहीं था. उन्होंने भलुनीधाम के कायाकल्प पर भी सवाल उठाया कहा कि हमें नहीं लगता की कभी हो पायेगा. जब क्षेत्र में विकास नहीं हुआ, तो उसी तरह ये बात भी हवा हवाई हो सकती है.विजय कुमार मंडल, विधायक, दिनारा.
क्या कहते हैं रेंज पदाधिकारी
भलुनीधाम में जिले का सबसे बड़ा और सुंदर पार्क बनने वाला है. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. टेंडर हो गया है. कार्यादेश मिल चुका है. चहारदीवारी के लिए पोल गिर चुके हैं. लेकिन, जब तक विभाग के इंजीनियर आकर कार्य का दिशा-निर्देश नहीं दे देते, तब तक काम शुरू नहीं हो पायेगा. हालांकि, सोमवार से काम की शुरुआत की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस बीच, सीओ दिनारा से अतिक्रमण हटाने को लेकर सहयोग की अपील की गयी है. लेकिन, अब तक कोई मदद नहीं मिली है. उम्मीद है इस पर भी जल्दी ही निर्णय हो जायेगा.
सियाराम सिंह, वन रेंज पदाधिकारी, बिक्रमगंज.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है