21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धारदार हथियार से गोदकर युवक की हत्या, गगनपोखरी में शव बरामद

Sasaram news. थाना क्षेत्र के गगनपोखरी गांव के मिर्जापुर पुल के समीप पुलिया के नीचे से पुलिस ने रविवार की सुबह 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.

नोखा थाना क्षेत्र के कोनिया गांव का रहने वाला था टुनटुन प्रतिनिधि, दिनारा थाना क्षेत्र के गगनपोखरी गांव के मिर्जापुर पुल के समीप पुलिया के नीचे से पुलिस ने रविवार की सुबह 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. मृतक नोखा थाना क्षेत्र के कोनिया गांव का रहने वाला सुदेश चौधरी का 27 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी बताया जाता है. इस घटना की खबर ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना को दिया गया. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. विक्रमगंज एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि इस मामले में जानकारी मिली है कि मृतक की दो शादी हुई थी. उसका अपनी पहली पत्नी से लगभग डेढ़ साल से अलगाव हो गया था. दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. मृतक अपनी बहन के तिलक समारोह में गगनपोखरी गांव में आया था. सूत्रों ने बताया कि उसी तिलक समारोह में पहली पत्नी का बहनोई भी आया हुआ था, उससे बातचीत करते हुए भी लोगों ने देखा था. फिलहाल लोगों का अनुमान है कि बहनोई ही बहला-फुसलाकर कर वहां से ले गया था. इस संदर्भ में मृतक के भाई पप्पू कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिक दर्ज मामले में अनुसंधान जारी है. घटना में शामिल व्यक्ति का पहचान कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel