24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनारा में सोयी अवस्था में गोली मारकर युवक की हत्या

Sasaram news. थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में रविवार को देर रात करीब 11 बजे घर से बाहर चौकी पर सो रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये.

तोड़ा गांव में हुई घटना, दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज घटना के वक्त गांव के अधिकतर लोग बारात में शामिल होने गये थे फोटो-4- तोड़ा गांव में रोते-बिलखते परिजन. प्रतिनिधि, दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा गांव में रविवार को देर रात करीब 11 बजे घर से बाहर चौकी पर सो रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये. मृतक दिनारा थाना क्षेत्र के तोड़ा निवासी स्व. श्रीभगवान पांडेय का 27 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार पांडेय बताया जाता है. घटना के बाद गांव में रोषपूर्ण माहौल कायम हो गया. चारों तरफ चीख-पुकार मच गयी. गांव में बारात भी आयी हुई थी. गांव के अधिकतर लोग बारात में शामिल होने गये हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सन्नाटा पसरा गया. वहीं, परिजनों ने इसकी सूचना थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में मृतक के बड़े भाई मिलन पांडेय के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. फर्द बयान में दो लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए कहा गया है उक्त लोगों के द्वारा करीब एक सप्ताह पहले ही जमीन बंटवारे को लेकर कहासुनी और वादी के साथ मारपीट और धमकी भी दी गयी थी. एसपी के निर्देश पर घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज कर सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनतापूर्वक छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel